यादों की सवारी करने को दिल कर रहा है अपने आपसे दो बातें करने को दिल कर रहा है कौन अपना? कौन बेग़ाना? ये जानने को दिल कर रहा है दोस्ती का ...
यादों की सवारी करने को दिल कर रहा है
अपने आपसे दो बातें करने को दिल कर रहा है
कौन अपना? कौन बेग़ाना?
ये जानने को दिल कर रहा है
दोस्ती का साथ कितना छोटा
ये मानने को दिल कर रहा है
यादों...
वो बातें, वो शरारतें, वो प्यारी-प्यारी-सी यादें
याद करने को दिल कर रहा है
तुमसे मिलने और
बहुत कुछ कहने को दिल कर रहा है
आ गयी तो ख़ुश हो जाऊँगी
न आयी तो तुम्हें ही भूल जाऊँगी
दोस्ती अगर निभाओगी
ज़िंदगी भर साथ मैं तुम्हारा निभाऊँगी
यादों...
साथ कितना ही छोटा क्यों न हो
उसे यादगार बनाऊँगी
तुम मुझे चाहो और मैं तुम्हें
ऐसा कुछ कर जाऊँगी
न भूल पाओ और न भूल पाऊँ
ऐसी यादें दे जाऊँगी
मैं तुम्हें दोस्ती का नया पैग़ाम दे जाऊँगी
यादों...
Penned by: Pooja Prajapati
Penned: 23/04/2004
अपने आपसे दो बातें करने को दिल कर रहा है
कौन अपना? कौन बेग़ाना?
ये जानने को दिल कर रहा है
दोस्ती का साथ कितना छोटा
ये मानने को दिल कर रहा है
यादों...
वो बातें, वो शरारतें, वो प्यारी-प्यारी-सी यादें
याद करने को दिल कर रहा है
तुमसे मिलने और
बहुत कुछ कहने को दिल कर रहा है
आ गयी तो ख़ुश हो जाऊँगी
न आयी तो तुम्हें ही भूल जाऊँगी
दोस्ती अगर निभाओगी
ज़िंदगी भर साथ मैं तुम्हारा निभाऊँगी
यादों...
साथ कितना ही छोटा क्यों न हो
उसे यादगार बनाऊँगी
तुम मुझे चाहो और मैं तुम्हें
ऐसा कुछ कर जाऊँगी
न भूल पाओ और न भूल पाऊँ
ऐसी यादें दे जाऊँगी
मैं तुम्हें दोस्ती का नया पैग़ाम दे जाऊँगी
यादों...
Penned by: Pooja Prajapati
Penned: 23/04/2004